Cricket: एशिया कप फाइनल विवाद- बीसीसीआई का आरोप, पीसीबी चेयरमैन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए.

सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई इस मुद्दे पर अगले महीने होने वाली आईसीसी मीटिंग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने मोहसिन नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने का अल्टीमेटम भी दिया है.

बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को दिया अल्टीमेटम

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “हमने पहले ही तय कर लिया था कि हम एसीसी चेयरमैन, जो पाकिस्तान के बड़े नेताओं में से एक हैं, उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ट्रॉफी और मेडल लेकर चले जाएं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है. हम उम्मीद करते हैं कि ट्रॉफी और मेडल जल्द ही भारत को लौटाए जाएंगे. हम नवंबर में आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इसका विरोध करेंगे.”

2022 का उदाहरण दिया

सैकिया ने यह भी कहा कि नकवी चाहते तो किसी और से ट्रॉफी दिलवा सकते थे. उन्होंने 2022 का उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि जब श्रीलंका ने एशिया कप जीता था तो तत्कालीन एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ट्रॉफी नहीं सौंपी थी.

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. हालांकि, मोहसिन नकवी भी स्टेज पर अड़े रहे और नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया बिना ट्रॉफी ही वापस होटल लौट गई, जबकि मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद यह कहा जाने लगा कि मोहसिन यह दिखाना चाहते हैं कि यह उनकी ट्रॉफी है और ऐसे में उनकी मर्जी होगी तो वह वैसा ही करेंगे.

पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

इसके अलावा, देवजीत सैकिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमारी सेना ने बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर किया और अब दुबई में खिलाड़ियों ने वही किया. यह भारतीय क्रिकेट का शानदार पल है. यह दुश्मन देश की बेवकूफाना हरकतों का करारा जवाब है. मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर जवाब हो सकता है.”

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया था कि “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही-भारत की जीत! हमारे खिलाड़ियों को बधाई.”

बीसीसीआई हमेशा सरकार की नीति का करता है पालन

सैकिया ने आगे बताया कि बीसीसीआई हमेशा भारत सरकार की नीति का पालन करता है. उन्होंने कहा, “हमने पिछले 12-15 साल से सरकार की नीति का पालन किया है. सरकार कहती है कि द्विपक्षीय सीरीज पाकिस्तान या किसी भी शत्रु देश के साथ नहीं होगी. लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में हमें खेलना ही होगा वरना अंतरराष्ट्रीय फेडरेशंस हमें बैन कर देंगी.”

 

Pls read:Cricket: एशिया कप फाइनल- भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *