देहरादून। पेपर लीक प्रकरण के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं से जिलाधिकारी सवीन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने मुलाकात की। मुलाकात कर उन्होंने युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलन कर रहे युवाओं ने जिलाधिकारी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
वहीं जिलाधिकारी सवीन बंसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य हमारे लिए प्राथमिकता है। राज्य सरकार युवाओं के करियर को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन से चार सालों में 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुई हैं, जो सरकार की ईमानदार मंशा का प्रतीक है।
डीएम ने कहा कि विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है। किसी भी इनपुट पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि जांच का दायरा अब पूरे प्रदेश के हर सेंटर तक बढ़ा दिया गया है। एक विशेष एसआईटी गठित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।