देहरादून। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि विकास में बाधक नकल जिहाद को नेस्तानाबूत करने के लिए धामी सरकार प्रतिबद्ध है। भट्ट ने कहा कि साजिश में लगे किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं को भड़काने के लिए नकल जिहाद का स्वरूप दिया जा रहा है, जिस पर पार्टी संगठन और सरकार सतर्क है।
बीजेपी प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में भट्ट ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे के पश्चात जो वातावरण तैयार किया गया वह गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा केंद्र संचालित करने वाले इंस्टीट्यूट की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि इस साजिश की पुलिस जांच कर रही है और दूध का दूध तथा पानी का पानी साबित हो जाएगा।
प्रदेश में नकल जिहाद चलाकर युवाओं को भड़काने और अराजकता का वातावरण तैयार करने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। भट्ट ने कहा कि राज्य में धामी सरकार द्वारा 25 हजार लोगों को रोजगार दिया जाना हो या पारदर्शी परीक्षा का आयोजन कर नकल विरोधी कानून, सब जनता जानती है।
विपक्षी लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद अथवा यूसीसी (समान नागरिक संहिता) जैसे कानूनों का शुरुआत से ही विरोध कर रहा है और मुख्यमंत्री धामी को इसका श्रेय न मिले इसे लेकर प्रपंच करता रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर जिहाद को संरक्षण और पोषित करने वालों को कानूनी दायरे में लाएगी।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के हितैषी हैं और उनके हित में कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने युवाओं के नकल विरोधी अभियान पर कहा कि इस मुद्दे पर सरकार नियमानुसार कार्यवाही कर रही है। यह बयान भाजपा के उस मजबूत इरादे को दर्शाता है कि वह राज्य में नकल और इससे जुड़ी किसी भी तरह की साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी, और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
Pls read:Uttarakhand: नकल माफियाओं को जड़ से समाप्त किए बिना चैन से नहीं बैठेगी सरकार- सीएम धामी