
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से कथित वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की।
राहुल गांधी ने कहा, “हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए। ये संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया और यह संयोग से पकड़ा गया।”
इसके साथ ही राहुल गांधी ने दोहराया कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जो वोट चोरी में शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में कई नाम जोड़े गए हैं। इन आरोपों के बाद अब चुनाव आयोग का भी जवाब आ गया है।
चुनाव आयोग ने जवाब में क्या कहा?
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। आयोग ने कहा है कि राहुल के आरोप आधारहीन और गलत हैं। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया, “वोट कभी ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकता है।” उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग ने आलंद में वोट काटने की कोशिश पर खुद एफआईआर दर्ज कराई थी।