Uttarakhand: उत्तराखंड को पर्यटन में दो ‘गोल्डन बैन्यान अवार्ड’ से नवाजा गया – The Hill News

Uttarakhand: उत्तराखंड को पर्यटन में दो ‘गोल्डन बैन्यान अवार्ड’ से नवाजा गया

नई दिल्ली: उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में दो प्रतिष्ठित ‘गोल्डन बैन्यान अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित एक होटल में ‘द वीक’ मैगज़ीन द्वारा आयोजित हेरिटेज अवार्ड समारोह में उत्तराखंड पर्यटन को ये सम्मान प्राप्त हुए। ये पुरस्कार केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किए गए, और राज्य की ओर से उत्तराखंड पर्यटन के निदेशक श्री दीपक खंडूरी ने इन्हें ग्रहण किया।

पर्यटन निदेशक दीपक खंडूरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन विकास में उत्कृष्टता को दर्शाता है। ऋषिकेश की गंगा आरती को ‘रिवरसाईड हेरिटेज टूरिज्म’ (नदी किनारे की धरोहर पर्यटन) श्रेणी में, जबकि चारधाम यात्रा को ‘बेस्ट टूरिस्ट सर्किट/ट्रेल’ (सर्वश्रेष्ठ पर्यटक परिक्रमा/पथ) श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने इस सम्मान को प्रदेश की जनता, पर्यटकों और सभी सहयोगियों को समर्पित करते हुए भविष्य में और भी अधिक उपलब्धियां अर्जित करने का संकल्प व्यक्त किया है। यह पुरस्कार उत्तराखंड को पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाता है और धार्मिक तथा साहसिक पर्यटन के लिए इसकी बढ़ती लोकप्रियता को प्रमाणित करता है।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जनप्रतिनिधियों ने की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों और आपदा राहत पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *