Uttarakhand: पीएम मोदी आज आएंगे उत्तराखंड, आपदा राहत पैकेज पर हो सकती है बड़ी घोषणा – The Hill News

Uttarakhand: पीएम मोदी आज आएंगे उत्तराखंड, आपदा राहत पैकेज पर हो सकती है बड़ी घोषणा

देहरादून,  देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे उत्तरकाशी के धराली और चमोली के आपदा प्रभावित थराली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम को वे जौलीग्रांट (देहरादून) में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे और फिर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर उत्तराखंड को आपदा से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। उत्तराखंड की ओर से आपदा में 5702 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है और इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी टीम भी राज्य में क्षति का आकलन कर चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बुधवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करने के बाद शाम चार बजे देहरादून पहुंचेंगे। देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी भी उनके साथ रहेंगे।

शाम पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी लौटकर जौलीग्रांट हवाई अड्डे में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात् वे अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात् वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

केंद्रीय दल ने भी किया दौरा:

भारत सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीम दो दिवसीय दौरे के बाद वापस नई दिल्ली लौट गई है। इस टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदा प्रभावितों से बातचीत कर मिले फीडबैक से अवगत कराया। टीम ने दो दिनों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। अब यह टीम नई दिल्ली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी।

आपदा से हुए नुकसान का आकलन:

उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से भारी जनहानि और संपत्ति का नुकसान हुआ है। आंकड़ों के अनुसार:

  • 85 व्यक्तियों की जान गई

  • 90 व्यक्ति अभी भी लापता

  • 128 लोग घायल हुए

  • 6811 मवेशियों की मृत्यु

  • 75 गोशालाएं ध्वस्त हुईं

  • 274 आवासीय भवन ध्वस्त

  • 195 आवास क्षतिग्रस्त

  • 3726 घरों को आंशिक नुकसान

  • 5702 करोड़ रुपये की सरकारी परिसंपत्तियों व अधोसंरचनाओं को क्षति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में उनका निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन हमें मिलता रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन से उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों को और बल मिलेगा।”

आपदा प्रभावित सुनाएंगे अपनी व्यथा:

उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जौलीग्रांट में पीड़ित मुलाकात कर अपना दर्द सुनाएंगे। 22 पीड़ितों को उनसे मिलवाने के लिए देहरादून बुलाया गया है। इनमें पौड़ी के तीन, रुद्रप्रयाग के चार, चमोली के पांच और उत्तरकाशी के 10 पीड़ित शामिल हैं। प्रभावितों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री से पुनर्वास व आजीविका के स्रोतों की पुनर्स्थापना की मांग करेंगे।

 

Pls reaD:Uttarakhand: रानीखेत में उत्तराखंड की पहली अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, युवाओं में दिखा उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *