Punjab: अमृतसर में बीएसएफ का बाढ़ राहत अभियान, हवाई मार्ग से हजारों खाद्य पैकेट गिराए गए – The Hill News

Punjab: अमृतसर में बीएसएफ का बाढ़ राहत अभियान, हवाई मार्ग से हजारों खाद्य पैकेट गिराए गए

अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एक व्यापक राहत अभियान चलाया है, जिसके तहत हवाई मार्ग से हजारों खाद्य एवं राशन पैकेट गिराए गए। यह मानवीय कदम सिविल प्रशासन के अनुरोध पर उठाया गया, ताकि पानी से घिरे गांवों तक राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जा सके और प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल सहायता मिल सके।

हेलीकॉप्टर से पहुंची राहत: पानी से घिरे गांवों तक मदद

बीएसएफ ने अपने हेलीकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री उन ग्रामीणों तक पहुंचाई, जो लगातार बढ़ते जलस्तर और सड़क संपर्क टूट जाने के कारण कई दिनों से अपने घरों में ही फंसे हुए थे। इन इलाकों तक न तो सरकारी अमला पहुंच पा रहा था और न ही जरूरी सामान। ऐसे में बीएसएफ का यह प्रयास प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है। हेलीकॉप्टर से हजारों पैकेट गांवों के विभिन्न हिस्सों में गिराए गए, जिनमें आटा, चावल, दाल, नमक और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी।

बीएसएफ का मानवीय दायित्व

अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ का प्राथमिक दायित्व देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है, लेकिन किसी आपदा या संकट की घड़ी में बल हमेशा नागरिकों के साथ खड़ा रहता है। उनका कहना था कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे।

अमृतसर के सीमावर्ती गांवों में गंभीर स्थिति

गौरतलब है कि अमृतसर के कई सीमावर्ती गांव पिछले दिनों आई भारी वर्षा और दरियाई जलस्तर बढ़ने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो चुकी है और लोगों को पेयजल व खाद्य वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल हालात में बीएसएफ का यह त्वरित और प्रभावी राहत अभियान प्रभावित लोगों के लिए एक जीवनरेखा साबित हुआ है, जिससे उन्हें उम्मीद और सहायता मिली है।

 

Pls read:Punjab: फाजिल्का में बाढ़ का विकराल रूप- सतलुज के उफान से सरहदी इलाकों में चिंताजनक स्थिति, हजारों लोग बेघर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *