चमोली जनपद के देवाल तहसील के मोपाटा गांव में मूसलाधार बारिश के चलते बादल फटने से एक दंपती की मौत हो गई है। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। बादल फटने के बाद एक आवासीय भवन और एक गोशाला मलबे में दब गई, जिसमें लगभग 15 से 20 जानवरों के दबे होने की सूचना है।
गुरुवार रात को मोपाटा में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद तहसील प्रशासन की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई है। इसके साथ ही डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मोपाटा में गुरुवार रात हुई अतिवृष्टि से गांव में एक आवासीय भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस घटना में तारा सिंह और उनकी पत्नी मलबे में दब गए थे, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं।
उप जिलाधिकारी पंकज कुमार भट्ट ने बताया कि आपदा क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए डीडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें रवाना हो चुकी हैं। बारिश के कारण बाधित सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं, जबकि 15 से 20 मवेशियों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में चार जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही, कई लापता