रुड़की- सिविल लाइन रुड़की कोतवाली क्षेत्र में देर रात दो बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी, वही इस घटना के बाद से ही मृतक व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
साथ ही इस हादसे का पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बता दें कि रुड़की के अंबर तालाब मोहल्ला निवासी वसीम नामक एक व्यक्ति शेरपुर गांव स्थित फ्लिपकार्ट में कार्यरत था सोमवार की देर रात छुट्टी कर अपने घर जा रहा था ही वसीम शेरपुर पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बाइक पर सवार वसीम नीचे गिर गया, जिसके बाद सामने से आ रही एक यूपी रोडवेज की बस ने वसीम को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।