मुंबई, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के आरोपों का बुधवार को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े को बचाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि एनसीबी के जरिए करोड़ों रुपयों की उगाही में फड़नवीस शामिल हैं।
बता दें कि उन्होंने देवेंद्र फड़नवीस के आरोपों पर हाइड्रोजन बम गिराने की घोषणा की थी। फड़नवीस ने मलिक पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े और मुंबई बम धमाकों के गुनहगारों से जमीन खरीदने का आरोप लगाया है। आर्यन खान ड्रग प्रकरण के बाद से ही नवाब मलिक लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े और उनके परिवार को लेकर तरह-तरह की बातें कही हैं। अब देखना है कि आज वह क्या नया आरोप लेकर सामने आते हैं।