समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बताए कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ? भाजपा ने जो सपने दिखाए थे वह अधूरे रह गए। उसके प्रयास से सिर्फ अमीरों को फायदा हुआ है। नोटबंदी के दौरान तमाम लोगों की जान चली गई लेकिन सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ऐसे लोगों की मदद की है।मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को नोटबंदी के दौरान लाइन में लगने के दौरान पैदा हुए खजांची का जन्मदिन मनाना चाहिए।