Uttarakhand: हरक सिंह रावत का सनसनीखेज दावा- भाजपा ने खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की FD, मेरी भी हो जांच

देहरादून, 23 अगस्त 2025: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों की पकड़ ढीली पड़ते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। पूरे कड़क अंदाज में उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खनन माफिया के पैसे से बैंक में 30 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) बनाई थी। डॉ. रावत का यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में डॉ. रावत राज्य सरकार की खनन नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उन्होंने सीबीआई और ईडी की जांच में क्लीन चिट मिलने का दावा किया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के समक्ष सत्तारूढ़ भाजपा पर यह बड़ा हमला बोला।

वायरल वीडियो में डॉ. रावत कह रहे हैं, “मैं सच कहूं, भाजपा को चलाने के लिए जो 30 करोड़ की एफडी बनी है, मैंने भी उसमें एक करोड़ रुपये दिए हैं। मैं उस समय वन मंत्री था। मैंने भी खनन माफिया से लाकर पैसा दिया।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे में भी दोष है, मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच होनी चाहिए।” डॉ. रावत यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “30 करोड़ की एफडी में किस-किस ने पैसा दिया है, ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो, पूरी भाजपा जेल में होगी।” उन्होंने अपने दावे को पुख्ता करते हुए बताया कि जब वह वन मंत्री थे, तो उन्होंने रामनगर और हल्द्वानी में जाकर खनन ठेकेदारों से 10-10 लाख रुपये के चेक लाने को कहा था।

डॉ. हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार पर खनन नीति को लेकर भी निशाना साधा। उनका कहना है कि भाजपा सरकार खनन पर अपना डंका पीट रही है, लेकिन खनन पट्टों का आवंटन सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊधमसिंह नगर में खनन पट्टे बांटे जाने के नाम पर “लूट मची है”। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह खनन के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उनका मानना है कि खनन तकनीकी तरीके से होना चाहिए ताकि आसपास की बस्तियों को कोई नुकसान न हो। उन्होंने खनन पट्टों के आवंटन की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के समय में ऋषिकेश में कथित भूमि आवंटन से की और कहा कि अगर खनन के पट्टों के आवंटन की ईडी जांच करे तो सरकार भी जेल में होगी।

डॉ. रावत के इन बयानों से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है और भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। इन आरोपों पर सत्तारूढ़ दल की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

 

Pls read:Uttarakhand: चमोली में बादल फटने से तबाही, सीएम धामी ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *