उत्तरकाशी/देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों की कमान स्वयं संभाले हुए हैं। पिछले तीन दिनों से उत्तरकाशी में ही प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री आज सुबह जिला मुख्यालय के निकट स्थित मातली हेलीपैड पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की।
मातली हेलीपैड बना रेस्क्यू का केंद्र
मुख्यमंत्री ने मातली हेलीपैड से अधिकारियों को बचाव कार्यों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए और अपनी देखरेख में हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की पहली खेप आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना करवाई। उनके निर्देशानुसार, प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए मातली हेलीपैड से सुबह सात बजे से ही हेलीकॉप्टरों की आवाजाही का सिलसिला शुरू हो गया।
ताजा जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तक 128 लोगों को हर्षिल से हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित निकालकर मातली हेलीपैड पहुंचाया जा चुका है, जहां से उन्हें आगे उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
CM धामी फिर पहुंचे धराली
मातली में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए आज एक बार फिर आपदा के केंद्र, धराली क्षेत्र के भ्रमण पर रवाना हो गए हैं।
आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में प्रभावितों तक राहत पहुंचाने और लापता लोगों की खोजबीन का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। विभिन्न एजेंसियां सड़क, बिजली और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए निरंतर जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में, हर्षिल-बगोरी क्षेत्र में मोबाइल सेवा को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है, जिससे संचार स्थापित करने में बड़ी मदद मिली है।