देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (सोमवार) मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के 6 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों के लिए भी ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा। आगामी 2 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के पास जाने से बचने की अपील की है।
Pls read:Uttarakhand: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश