चर्चित मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। सीबीआई ने मंगलवार को लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच यूनिट में एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी की ओर से गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर को आधार बनाया है। इसलिए केस में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा, दरोगा विजय यादव व तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया है।