देहरादून: साइबर ठगों ने तीन महिलाओं सहित पांच से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर दी। पहली शिकायत में अज्ञात व्यक्ति ने महिला को लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न फीसों के रूप में एक लाख 92 हजार रुपये अपने खाते में डलवा दिए। दूसरे मामले में व्यक्ति से डेविड कार्ड का ओटीपी पूछकर खाते से 49 हजार 578 रुपए उठा दिए गए। और तीसरे में अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग चार्जेस के रूप में एक लाख 33 हजार रुपये ठग लिए। चौथे में महिला ने पेटीएम के माध्यम से अज्ञात के खाते में 68 हजार रुपये भेज दिए और पांचवे में अज्ञात व्यक्ति ने आरटीओ व अन्य खर्चों के लिए 81 हजार रुपए हड़प लिए। सभी मामलों की जांच जारी है।