शिमला। हिमाचल प्रदेश में रात भर से हो रही भारी बारिश ने सोमवार को भयंकर तबाही मचाई है, जिससे पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कहर से चंबा जिले में एक नवविवाहित जोड़े सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सैकड़ों सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई उपमंडलों में आज सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों के लिए आज दोपहर तक रेड अलर्ट जारी किया है।
चंबा में मातम, नवविवाहित जोड़े की मौत
बारिश का सबसे दुखद असर चंबा जिले में देखने को मिला। जिले के मैहला उपमंडल की चड़ी पंचायत के सूताह गांव में एक मकान पर भारी पत्थर गिरने से एक नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति के साथ मायके आई हुई थी और रात को हुए इस दर्दनाक हादसे में दोनों की जान चली गई। वहीं, चंबा के तीसा में बादल फटने से थल्ली लिंक रोड पर बना एक पुल और सड़कें बह गई हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
सड़कें और बिजली व्यवस्था ध्वस्त
भारी बारिश और भूस्खलन ने प्रदेश की यातायात और बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार सुबह तक प्रदेश भर में 300 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 310 सड़कें अकेले मंडी जिले में हैं। इसके अलावा सिरमौर में 52, चंबा में 39 और कुल्लू में 33 सड़कें अवरुद्ध हैं। तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हैं, जिनमें मंडी-कुल्लू, सिरमौर का एनएच-707 (शिलाई-लालढांग) और औट-लुहरी एनएच-305 शामिल हैं। बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। मंडी में 390, सोलन में 259, चंबा में 214 और सिरमौर में 169 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं, जिससे हजारों गांवों में अंधेरा पसरा है।
स्कूल बंद, बांधों से पानी छोड़ने की चेतावनी
प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन और कुल्लू समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। मंडी के थुनाग, कुल्लू के आनी और शिमला के रोहड़ू, जुब्बल, कुमारसैन व चौपाल जैसे कई उपमंडलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोलडैम, लारजी डैम और नाथपा झाकड़ी बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सतलुज और ब्यास नदियों का जलस्तर 4-5 मीटर तक बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सख्त चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अब तक 121 की मौत
मौसम विभाग ने आज दोपहर तक शिमला, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा में सर्वाधिक 147 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इस मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 121 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग अभी भी लापता हैं।
Pls read:Himachal: हिमाचल में राजस्व सुधारों की नई सुबह- तकनीक से आसान हुआ काम, लोगों को मिली बड़ी राहत