उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे का विरोध करने का ऐलान कर दिया है बता दिए पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में तीर्थ पुरोहितों की जगह बीजेपी से जुड़े लोगों को जगह दी गई है बढ़ते विरोध के चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डा. बृजेश सती ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अंतर सामने आ रहा है. सरकार ने ऐलान किया था कि समिति में तीर्थ पुरोहितों को शामिल किया जाएगा, बावजूद इसके जिन लोगों को समिति में शामिल किया गया है, उनका तीर्थ पुरोहितों से कोई सरोकार ही नहीं है ।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 05 नवंबर को केदारनाथ दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग में कुछ अहम मुद्दों पर इन दोनों नेताओं की बात हो सकती है. मदन कौशिक के साथ गए धामी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होने वाली है ।