आगरा जिले का ऐतिहासिक बटेश्वर पशु मेला मंगलवार से शुरू हो गया है। शाम चार बजे मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ। बटेश्वर पशु मेले में राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य जिलों से व्यापारी अपने पशु लेकर आए हैं। इस बार महंगे घोड़े और ऊंट लोगों के आकर्षण केंद्र बने हुए हैं।
सोमवार को बाह के एसडीएम रतन कुमार, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने मेला क्षेत्र से लेकर बटेश्वर यमुना घाट का निरीक्षण किया। बिजली-पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं कराईं। सीओ ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए 17 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। बटेश्वर के यमुना घाट पर मोटरवोट के साथ पीएसी के गोताखोर तैनात किए हैं। 25 स्थानीय गोताखोर भी नियुक्त किए गए हैं।