रुद्रपुर : भदईपुरा निवासी युवक पर मोदी मैदान में फायर झोंक दिया गया। इससे वह बाल बाल बच गया। फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों को एकत्र होता देख कार सवार हमलावर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर कार से फरार हो गए। देर रात ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।