पंचायती राज विभाग आरक्षण संबंधी गजट नोटिकेशन जारी कर आज नैनीताल हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। वहीं विभाग प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के लिए प्रकाशित गैजेट नोटिफिकेशन भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। गौरतलब है के बीते रोज़ हाईकोर्ट ने प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी.

पंचायत चुनाव पर HC आज सुनाएगा फैसला
नैनीताल हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सुनवाई होगी. आरक्षण मसले पर सरकार ने आज अपना जवाब दाखिल किया है. हाईकोर्ट में आज आरक्षण संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है. बता दें पंचायत चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद ही हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी.
pls read: Uttarakhand: सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित कांवड़ मेला संपादन हेतु दुरुस्त करें तैयारी: मुख्य सचिव