देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में सड़क संपर्क और यातायात सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (देहरादून-लाल टप्पर-नेपाली फार्म खंड) और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (नेपाली फार्म-मोतीचूर खंड) के सुधार कार्य के लिए 720.67 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। यह परियोजना कुल 36.82 किलोमीटर लंबी होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच तेज और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी और चारधाम यात्रा मार्ग को भी सुगम बनाएगी।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य व्यस्त चौराहों पर ग्रेड सेपरेशन और स्थानीय यातायात को मुख्य मार्ग से अलग करके सड़क सुरक्षा में सुधार करना है। इसके तहत अतिरिक्त सर्विस रोड भी बनाई जाएंगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात का दबाव कम होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है और यह परियोजना राज्य के विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम है।
Pls reaD:Uttarakhand: रक्षा मंत्री राजनाथ को सीएम धामी ने भेंट किये ब्रांड ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ के मिलेट्स