तालिबान अमेरिका पर पूरी तरीके से कब्जा जमा चुका है ,लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अब भी अफगानिस्तान में करीब साढ़े चार सौ अमेरिकी फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर अमेरिकी बाइडन प्रशासन के संपर्क में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) ने सीनेट की कार्यवाही के दौरान कहा कि अफगानिस्तान में 439 अमेरिकी अभी भी फंसे हुए हैं और अमेरिकी अधिकारी उनमें से ज्यादातर के साथ संपर्क में हैं।