देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। हाइब्रिड वाहनों के पंजीकरण पर 100% टैक्स छूट, सिपाही और दरोगा की एकल भर्ती परीक्षा और 859 पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित लाभ देने जैसे 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी।
हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स में छूट: अब उत्तराखंड में हाइब्रिड वाहनों (बैटरी और पेट्रोल से चलने वाले) के पंजीकरण पर मोटरयान कर में 100% की छूट मिलेगी। देहरादून में पुरानी सिटी बसों और विक्रमों की जगह BS-VI या CNG वाहन खरीदने पर एक साल तक सब्सिडी भी मिलेगी।
सिपाही-दरोगा भर्ती परीक्षा एकल होगी: आबकारी, पुलिस, परिवहन विभाग में सिपाही पदों के लिए अब एक ही परीक्षा होगी। इसी तरह, आबकारी, वन, पुलिस आदि विभागों में दरोगा पदों के लिए भी एकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से विभागवार विकल्प मांगे जाएंगे।
बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान: बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत चार परियोजनाओं को मंजूरी मिली है:
-
एराइवल प्लाजा पर सुदर्शन चक्र आकृति का निर्माण
-
लेकफ्रंट एरिया पर शेषनेत्र लोटस वॉल का निर्माण
-
टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर बिल्डिंग पर सुदर्शन चौक कलाकृति का निर्माण
-
बदरीनारायण चौक पर ट्री एंड रिवर आकृति का निर्माण
इन परियोजनाओं का वित्तपोषण CSR, केंद्रीय बजट या राज्य बजट से किया जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले:
-
उत्तराखंड विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग के विभागाध्यक्ष को वित्तीय अधिकार
-
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में 12 नए पदों (7 नियमित, 5 आउटसोर्सिंग) का सृजन
-
नई पेंशन योजना के तहत सेवा बदलने पर ग्रेच्युटी में पुरानी पेंशन संबंधी सेवा अवधि को भी जोड़ा जाएगा
-
शहरी निकायों में तैनात 859 पर्यावरण मित्रों के आश्रितों को मृतक आश्रित लाभ (वन टाइम सेटलमेंट)
-
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ढांचे का पुनर्गठन और 15 नए पदों (1 नियमित, 14 आउटसोर्सिंग) का सृजन