यूक्रेन द्वारा रूस के अंदर हवाई अड्डों पर किए गए ड्रोन हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में रूस के कई लड़ाकू विमानों के नष्ट होने की खबर है। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक घंटे से ज्यादा समय तक बात की। ट्रंप के अनुसार, पुतिन ने इस हमले को यूक्रेन का दुस्साहसिक कदम बताया और कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही, लेकिन इसमें यूक्रेन में जल्द शांति की कोई उम्मीद नजर नहीं आई। दोनों नेताओं ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की। यह दोनों नेताओं के बीच 19 मई के बाद दूसरी टेलीफोन पर बातचीत थी।
इससे पहले, पुतिन ने दो रेल पुलों पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा था कि ये घटनाएं साबित करती हैं कि यूक्रेन शांति नहीं चाहता। रविवार को यूक्रेन ने रूसी सीमा के अंदर स्थित हवाई अड्डों पर ड्रोन से हमला किया था, जिसमे रूस के कई बमवर्षक, परिवहन विमान और हवाई चेतावनी विमान नष्ट हो गए। रूस के लिए यह हमला और भी चौंकाने वाला इसलिए था क्योंकि ये हवाई अड्डे यूक्रेनी सीमा से काफी दूर स्थित थे।
इस हमले से जहाँ यूक्रेन का मनोबल बढ़ा है, वहीं रूस को इससे बड़ा झटका लगा है। इस हमले के बाद भी दोनों देशों के बीच शांति वार्ता जारी रही, लेकिन पिछले 48 घंटों में युद्ध की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। शनिवार-रविवार की रात को रेल पुल पर हुए विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई और 115 लोग घायल हो गए।
राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के नागरिक ठिकानों और ट्रेनों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर शांति वार्ता की सार्थकता पर ही सवाल उठा दिए हैं। रूस ने अमेरिका और ब्रिटेन से यूक्रेन को संयमित रहने की सलाह देने का अनुरोध किया है और चेतावनी दी है कि यूक्रेन के इस हमले के बाद रूस के पास हर तरह से जवाबी कार्रवाई करने का विकल्प खुला है।
Pls read:Russia: रूस ने भारत-चीन के साथ त्रिपक्षीय सहयोग को पुनर्जीवित करने में दिखाई रुचि