सोमवार को दिल्ली में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Awards) का आयोजन हुआ। इस समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने फिल्मकारों से अपील की कि वे फिल्मों में हिंसा और अश्लीलता को दर्शाने से बचें। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अपनी बात रखते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि एक फिल्म का उच्च उद्देश्य सामाजिक, नैतिक और नैतिक संदेश को बढ़ावा देना होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छी फिल्म में दिल और दिमाग को छूने की शक्ति होनी चाहिए।