क्रूज ड्रग्स केस में यह दावा किया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने थे। इससे समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में आ गए। इसके बाद अब समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में हलफनामा दायर किया है और कहा है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। समीर वानखेड़े ने कहा कि केस को भटकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच और गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है।