Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाई

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) का शुभारंभ किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इन इकाइयों को रवाना किया। यह पहल “स्वस्थ उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड” मिशन का हिस्सा है।

दुर्गम इलाकों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं:

ये मोबाइल मेडिकल यूनिट हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल जिलों के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रारंभिक तौर पर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में दो-दो तथा टिहरी गढ़वाल में एक यूनिट तीन साल तक संचालित होगी। ये इकाइयां सप्ताह में छह दिन काम करेंगी और आवश्यक जांच एवं उपचार सुविधाओं से लैस होंगी।

महिलाओं के लिए समर्पित यूनिट:

इन पाँच MMU में से एक यूनिट विशेष रूप से महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के लिए समर्पित है। इस यूनिट में पूरी तरह से महिला स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगी, जो वंचित क्षेत्रों में महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करेंगी।

CSR पहल के तहत होगा संचालन:

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा किया जाएगा और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत इनके संचालन का वित्त पोषण करेगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, धनुष हेल्थकेयर के एमडी डी. एस. एन. मूर्ति, पीएनबी के उप महाप्रबंधक सुभाष चंद्र, पेनेसिया हॉस्पिटल देहरादून के एमडी अश्विनी, CSC स्टेट हेड दीपक आदि उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: टोकन व्यवस्था के जरिए बाबा के दर्शन से श्रद्धालु संतुष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *