जम्मू: पहलगाम आतंकी हमले की जांच की कमान संभालने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक सदानंद दाते गुरुवार को पहलगाम पहुंचे. उन्होंने बैसरन घाटी का दौरा किया और सुरक्षा अधिकारियों से हमले की जानकारी ली. NIA ने रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.
NIA ने दर्ज की FIR:
केंद्रीय आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने गृह मंत्रालय के आतंकवाद निरोधी और कट्टरपंथ निरोधी (CTCR) प्रभाग के आदेश के बाद शनिवार देर रात औपचारिक रूप से एक नई प्राथमिकी दर्ज की. पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.
फोरेंसिक जांच:
NIA की टीम घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है. एजेंसी ने हमले के पांच दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस से जांच अपने हाथ में ली है.

14 स्थानीय आतंकियों की सूची तैयार:
खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की एक सूची तैयार की है. ये 20 से 40 साल की उम्र के हैं और लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं. ये आतंकी पाकिस्तान से आने वाले विदेशी आतंकवादियों को रसद और स्थानीय स्तर पर सहायता प्रदान करते हैं.
सूची में शामिल आतंकियों के नाम:
सूची में शामिल आतंकियों के नाम हैं: आदिल रहमान डेन्टू, आसिफ अहमद शेख, अहसान अहमद शेख, हारिस नजीर, आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट, आसिफ अहमद खांडे, नसीर अहमद वानी, शाहिद अहमद कुटे, आमिर अहमद डार, अदनान सफी डार, जुबैर अहमद वानी, हारून रशीद गनई और जाकिर अहमद गनी.
NIA द्वारा इस मामले की जांच से पहलगाम हमले के पीछे के साजिशकर्ताओं और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.
Pls read:Jammu Kashmir: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी