Uttarakhand: बागेश्वर में किशोरियों से मारपीट का वीडियो वायरल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बागेश्वर: कपकोट में दो किशोरियों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। वीडियो में चार युवक दो किशोरियों को बेरहमी से पीटते और गालियां देते नज़र आ रहे हैं।

आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से बात करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताया, खासकर पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में इस तरह के मामले सामने आना।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दोनों पीड़ित किशोरियों की काउंसलिंग भी कराई गई है।

आयोग अध्यक्ष ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए हैं ताकि किशोरियों की पहचान उजागर न हो और उन्हें भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने इस तरह का अपराध करके और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा दिया है.

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *