देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि फेरबदल शुभ मुहूर्त में होगा। उन्होंने कहा कि एक महीने से कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
मीडिया से की बातचीत:
धामी ने गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महीने से कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन कुछ नहीं बदला है.
“शुभ मुहूर्त में होगा बदलाव”:
कैबिनेट फेरबदल के सवाल पर सीएम धामी ने कहा, “धन सिंह भी यहीं हैं और मैं भी यहीं हूं। शुभ मुहूर्त आ जाएगा और आपको पता लग जाएगा।” पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को भी इससे जोड़कर देखा जाता रहा है.
Pls read:Uttarakhand: सड़क पर लड़ रहे सांडों से स्कूटी टकराई, दो युवकों की मौत