देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम तेज करते हुए 1064 भ्रष्टाचार शिकायत हेल्पलाइन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पिछले तीन सालों में 66 कार्मिक ट्रैप:
सीएम धामी के पिछले तीन साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के मामलों में 66 कर्मचारियों को ट्रैप किया गया है और 72 को हिरासत में लिया गया है। इनमें सबसे ज़्यादा मामले राजस्व, पुलिस और बिजली विभाग के हैं।
हर विभाग बनाएगा नोडल अधिकारी:
भ्रष्टाचार रोकने के लिए सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, एक ही जगह पर लंबे समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला करने को भी कहा गया है।

1064 हेल्पलाइन पर 343 शिकायतें:
समीक्षा बैठक में बताया गया कि 2025 में अब तक 1064 हेल्पलाइन और वेबसाइट पर भ्रष्टाचार से जुड़ी 343 शिकायतें मिली हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ताओं को रिवॉल्विंग फंड के ज़रिए ट्रैप की गई रकम वापस दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
शिकायतकर्ता की गोपनीयता रहेगी बरकरार:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 1905 सीएम हेल्पलाइन के साथ-साथ 1064 हेल्पलाइन की भी नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनी रहे और सही शिकायत करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए।
Pls read:Uttarakhand: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र