विदेशी करेंसी के नाम पर ग्रामीण से दो लाख की ठगी

 

रुड़की-सऊदी अरब की करेंसी रियाल के नाम पर एक ग्रामीण से दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। भगवानपुर के ग्राम मोहितपुर निवासी आमिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पांच अक्तूबर को उनकी एक महिला और दो लोगों से मुलाकात हुई थी। तीनों ने दो लाख रुपये के बदले रियाल देने की बात कही थी। उन्होंने तीनों को दो लाख रुपये दे दिए थे। तीनों ने एक कपड़े में लपेटकर रियाल बताते हुए थमाया और चलते बने। उन्होंने कपड़े को खोलकर देखा तो गड्डी के ऊपर और नीचे केवल सात नोट रियाल के लगाकर बीच में अखबार की रद्दी रखी गई थी। उसने तीनों की आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *