आईपीएल 2021में मुंबई इंडियंस का सफर निराशाजनक रहा। ऐसे में अब अगले साल मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, मौजूदा नियमों के मुताबित 3 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन करने की इजाजत है। मुंबई इंडियंस ने भी उन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया होगा जिन्हें अगले साल मौका दिया जाना है।
रोहित शर्मा
इस बात में कोई शक नहीं है कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का होगा।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव भले ही आईपीएल 2021 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है, उन्होंने 14 मैचों में 317 रन ही बनाए हैं, लेकिन वो मुंबई इंडियंस के रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में जरूर शामिल होंगे।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस जरूर रिटेन करेगी क्योंकि वो फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।