Pakistan: बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक में बंधक यात्री रिहा अब केवल सैनिक कब्जे में – The Hill News

Pakistan: बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक में बंधक यात्री रिहा अब केवल सैनिक कब्जे में

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है और कई यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. यह घटना बलूच विद्रोहियों द्वारा अंजाम दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई यात्री अभी भी हाईजैकर्स की कैद में हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, विरोधाभासी जानकारी

बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि 80 बंधकों को छुड़ा लिया गया है, जिनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में 100 से अधिक बंधकों की रिहाई का दावा किया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन की मुख्य घटनाएं:

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाईजैक हुई ट्रेन से 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि ऑपरेशन सफल होगा और आतंकवादियों का सफाया किया जाएगा.

  • न्यूज़ एजेंसी IANS ने 16 आतंकियों के मारे जाने की सूचना दी है, जबकि आधिकारिक आंकड़ों में यह संख्या 13 है.

  • बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने 80 यात्रियों को बचाए जाने की पुष्टि की है.

  • इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की खबर आई थी.

  • सुरक्षा बल ट्रेन से एक किलोमीटर दूर डेरा डाले हुए हैं और कई किलोमीटर के इलाके को घेर लिया है.

  • सेना के जेट विमान, गनशिप हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.

मजीद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी

जफर एक्सप्रेस को BLA के मजीद ब्रिगेड ने हाईजैक किया है. यह संगठन बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आज़ादी दिलाने की मांग करता रहा है. BLA ने बंधकों की रिहाई के बदले में राजनीतिक कैदियों और गायब व्यक्तियों को रिहा करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.

 

Pls read:Pakistan: बलूचिस्तान में यात्री ट्रेन बनाई बंधक, 500 यात्री BLA के कब्जे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *