
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित ‘डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025’ में भाग लिया और महिलाओं को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि आज भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और सेना, राजनीति, खेल, विज्ञान, कृषि, शिक्षा, उद्योग जैसे क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रही हैं.
केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में 30 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं के जन-धन खाते खोले गए हैं, एक करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत लखपति बनाया जा रहा है और 30 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण दिया गया है. उन्होंने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण देने वाले कानून का भी जिक्र किया.
राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी महिला सशक्तिकरण के लिए तेजी से काम कर रही है. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है. महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. उत्तराखंड में एक लाख से ज़्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत लखपति बन चुकी हैं और 2025 तक डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है. ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ जैसी योजनाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.