पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बयान दिया है। इंजमाम उल हक का कहना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने की प्रबल संभावना है। इंजमाम के मुताबिक भारत के पास संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की परिस्थितियों के कारण विश्व कप की ट्रॉफी उठाने का अधिक मौका है।