मुंबई क्रूज ड्रग केस में आरोपी आर्यन खान को बुधवार को भी राहत नही मिली। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने बुधवार को भी खारिज कर दिया। इस बीच आर्यन के माता-पिता यानी शाहरुख खान गुरुवार सुबह उनसे मिलने आर्थर रोड पहुंचे। शाहरुख यहां ज्यादा देर नहीं रुके और सिर्फ 15 मिनट में ही वापस लौट गए। बातचीत के दौरान भी 4 गार्ड मौजूद रहे।