
झाझा (जमुई): बलियाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के बाद लौट रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठनों के नेताओं पर रविवार को हमला हुआ। इस घटना में हिंदू स्वभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष सह नगरपालिका उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ये लोग बलियाडीह स्थित एक विशेष समुदाय के मोहल्ले से गुजर रहे थे।
कई वाहन क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव:
पथराव में कई चार पहिया वाहन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। पाँच थानों की पुलिस मौके पर तैनात है और पुलिस अधक्षक मदन कुमार आनंद घटनास्थल का दौरा किया। घायल नीतीश कुमार को उनके साथी रेफरल अस्पताल ले गए।
ABVP का आरोप, मस्जिद के पास हुआ हमला:
ABVP के हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ के बाद लौटते समय मस्जिद के समीप अचानक पथराव शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या तीन-चार सौ थी। घायलों में माधव लाल, खुशबू पांडेय, सूरज वर्णवाल, पिंटू कुमार आदि शामिल हैं।
प्रशासन का बयान:
-
एसडीओ अभय कुमार तिवारी: “दो पक्षों के बीच तनाव, मनमुटाव व रोड़ेबाजी हुई है। स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की कोई विशेष चिंताजनक स्थिति नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।”
-
एसडीपीओ राजेश कुमार: “एक समुदाय के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़कर लौट रहे लोगों पर पथराव व हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
बलियाडीह में तनाव, इंटरनेट सेवा बंद:
घटना के बाद बलियाडीह गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई घरों में ताला लगा हुआ है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पुलिस गांव में गश्त कर रही है। डीआईजी और डीएम ने बलियाडीह पहुंचकर शांति समिति की बैठक की। जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जमुई में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि झाझा में दुकानें खुली रहीं। पुलिस ने बलियाडीह गांव में छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
विवाद की वजह:
सूत्रों के अनुसार, विवाद की वजह मस्जिद के समीप धार्मिक नारे लगाना बताया जा रहा है। इससे पहले सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा पर पथराव की घटना को लेकर भी आक्रोश था.
Pls read:Delhi: मोदी की अमेरिकी यात्रा संपन्न, अवैध प्रवासियों पर चर्चा