चम्पावत: शारदा नदी में भयंकर पानी आने से बीते सोमवार शाम समय से एनएचपीसी की पावर चैनल और शारदा नहर की जलापूर्ति रोक दी गई है। इससे एनएचपीसी के बनबसा स्थित टनकपुर पावर स्टेशन और लोहियाहेड पावर हाउस का विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। एनएचपीसी प्रशासन के मुताबिक सिल्ट के जमाव एवं टरबाइनों के ब्लेडों को घिसने से बचाने के लिए पावर चैनल और नहर में गंदा पानी नही छोड़ा जाता है। इन दिनों एमएचपीसी के टनकपुर पावर हाउस में 99 और लोहियाहेड में 38 मेगावाट बिजली बन रही थी।