हिंदूकाव्य रामायण (Ramayana) पर आधारित फिल्म ‘रामायण 3डी’ की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, की 700 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बड़े नाम सामने आ रहे हैं। खबरों की मानें तो, फिल्म में जहां ऋतिक रोशन रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं, तो वहीं रणबीर कपूर राम का भूमिका निभा सकते हैं। हालाकि दोनों ही अभिनेताओं की ओर से इन बातों की किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई हैं। उधर रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं, की डायरेक्टर मधु मंटेना की इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सीता के रोल में दिख सकती हैं लेकिन अभी उनकी ओर से भी खबरों को लेकर चुपी बंधी हुई है।