
चंडीगढ़: पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने फ़िनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के साथ मिलकर मोगा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 296 प्राइमरी अध्यापकों और 23 जिला शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इससे पहले 72 शिक्षकों का एक दल फ़िनलैंड में तीन सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण तकनीकों से परिचित कराना है, ताकि बच्चों के लिए सीखना रोचक और तनावमुक्त हो सके।

विशेषज्ञों के दल में ऐरी कियोस्की, मिरजामी इनोला और सारी इसोकायटो-सिंजॉय शामिल थे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विशेष सचिव स्कूल शिक्षा चर्चिल कुमार, निदेशक अमनिंदर कौर बराड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री बैंस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा।
Pls read:Punjab: संगीत सभ्यताओं का सेतु: पंजाब राजभवन में कज़ाकिस्तान के कलाकारों ने बिखेरा जलवा