
खनौरी (संगरूर): हरियाणा से खनौरी पहुंचे 10 किसानों ने शुक्रवार को हरियाणा सीमा पर चल रहे आमरण अनशन में शामिल होने की घोषणा की। इससे अनशनकारियों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है, जिनमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं।
53 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ रही है। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाज़ुक बताई है। वीरवार रात से उन्हें उल्टियां हो रही हैं। हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने पंजाब सरकार पर डल्लेवाल की सेहत के बारे में सुप्रीम कोर्ट में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनौती दी है कि अगर कोई साबित कर दे कि डल्लेवाल ने अनशन के दौरान कुछ खाया है, तो वह अपनी सारी संपत्ति उसके नाम कर देंगे।
किसानों की मांगें:

किसान नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी कानून बनाने समेत 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि डल्लेवाल के स्वास्थ्य परीक्षणों की रिपोर्ट रोज़ाना सार्वजनिक की जाए। अनशनकारी किसानों ने कोई भी चिकित्सा सुविधा या परीक्षण न करवाने और अपने परिवार से न मिलने का भी फैसला किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक:
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के दोनों गुटों के नेताओं की शनिवार को पातड़ा में बैठक होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी।
Pls read:Punjab: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पंजाब में रिलीज़ नहीं हुई, चंडीगढ़ में 50% दर्शक