
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि ट्रिपल इंजन की सरकार (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में भाजपा) बनने से प्रदेश में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और निकायों में बेहतर तालमेल से देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने, आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और कई योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी।
एक कार्यक्रम में सीएम धामी ने वैश्य समाज के लोगों से भाजपा के महापौर प्रत्याशी सुमित थपलियाल के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ने कोरोना, केदारनाथ आपदा जैसे संकटों में हमेशा देश और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है।
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे:

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे बनने से देहरादून से दिल्ली की दूरी घटकर ढाई घंटे रह जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शहर के बढ़ते ट्रैफिक की समस्या से अवगत है और रिंग रोड, बाईपास, एलिवेटेड रोड बनाकर इसे कम करने का प्रयास कर रही है।
भाजपा प्रत्याशी सुमित थपलियाल ने मेयर बनने पर वैश्य समाज की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विनय गोयल, अनिल गोयल, पुनीत मित्तल, सिद्धार्थ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे।
इसके अलावा, भाजपा ने रायपुर में महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए रैली निकाली और पार्षद प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगे। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि रायपुर विधानसभा हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है।
Pls read:Uttarakhand: राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल, कि दुनिया देखेगी’