Cricket: स्मिथ का बिग बैश में तूफानी शतक, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब – The Hill News

Cricket: स्मिथ का बिग बैश में तूफानी शतक, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

खबरें सुने

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग (BBL) में शानदार शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ नाबाद 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम 20 ओवरों में 3 विकेट पर 220 रन बनाने में कामयाब रही।

58 गेंदों में जड़ा शतक:

पारी की शुरुआत करने आए स्मिथ ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पर्थ के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। उन्होंने केवल 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने कप्तान मोइजेज हेनरिक्स (46 रन) के साथ मिलकर 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।

आखिरी ओवरों में मचाया कहर:

हेनरिक्स के आउट होने के बाद स्मिथ ने आखिरी ओवरों में और तेज़ी से रन बनाए। बेन ड्वारशुइस (नाबाद 23 रन) के साथ मिलकर उन्होंने टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुँचाया।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी जड़े थे दो शतक:

स्मिथ की यह तूफानी पारी ऐसे समय में आई है, जब वह हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे हैं। इस सीरीज में भी उन्होंने दो शानदार शतक जमाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने 101 रन और मेलबर्न टेस्ट में 140 रन बनाए थे। इससे साबित होता है कि स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट के बाद भी टी20 में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

 

Pls read:Cricket: भारतीय तेज़ गेंदबाज वरुण एरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *