Punjab: बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर YPS चौक पर प्रदर्शनकारियों का धरना, दो साल पूरे – The Hill News

Punjab: बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर YPS चौक पर प्रदर्शनकारियों का धरना, दो साल पूरे

खबरें सुने

मोहाली: बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर मोहाली के YPS चौक पर प्रदर्शनकारियों का धरना जारी है। प्रदर्शनकारियों ने 7 जनवरी, 2023 को YPS चौक पर पक्का मोर्चा लगाया था और आज इस धरने को पूरे दो साल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक दिन पहले ही प्रशासन को धरना देने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बैरिकेड्स लगाकर रूट डायवर्ट किया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

YPS चौक चंडीगढ़ और मोहाली की सीमा पर स्थित है। पहले एक साल तक दोनों तरफ का रास्ता बंद था, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद मोहाली पुलिस ने एक तरफ का रास्ता खुलवा दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और बंदी सिखों की रिहाई तक धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं।

YPS चौक बना पुलिस छावनी:

मंगलवार को YPS चौक पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा। एसएसपी मोहाली दीपक पारिख समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारी बंदी सिखों की रिहाई न होने पर नाराज़ हैं और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे हैं। मोहाली पुलिस के साथ-साथ चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट पर है। मोहाली पुलिस ने सभी थानों के एसएचओ को विभिन्न चौराहों पर तैनात रहने के आदेश दिए हैं। सुबह से ही धरना स्थल और आसपास के इलाके में 2500 से ज़्यादा पुलिसकर्मी, होमगार्ड, कमांडो और दंगा-रोधी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

पिछले साल प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई थी झड़प:

9 फ़रवरी, 2023 को कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें लगभग 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मोर्चे के 7 प्रबंधकों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी। मोहाली में भी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई थी।

 

 

Pls read:Punjab: डल्लेवाल से मिलने खनौरी जाएगी सुप्रीम कोर्ट की कमेटी, 41 दिन से अनशन पर किसान नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *