Uttarakhand: हल्द्वानी में गरजा बुलडोजर, 12 दुकानें ध्वस्त – The Hill News

Uttarakhand: हल्द्वानी में गरजा बुलडोजर, 12 दुकानें ध्वस्त

खबरें सुने

हल्द्वानी (उत्तराखंड न्यूज़): सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत सोमवार को हल्द्वानी के काठगोदाम में प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने 12 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। ये दुकानें रेलवे स्टेशन के सामने स्थित थीं और इनमें जनरल स्टोर, रेस्टोरेंट आदि शामिल थे। दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर जगह खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन नोटिस के बावजूद जगह खाली न करने पर यह कार्रवाई की गई।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, नरीमन तिराहे से कालटैक्स तक चौराहे और तिराहे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ऊपरी हिस्से में सरकारी और निजी भवनों को तोड़कर सड़क को चौड़ा कर दिया गया था, लेकिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास का हिस्सा अभी बाकी था। सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर तक नापी करने के बाद लोक निर्माण विभाग ने दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाया।

सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और पुलिस बल बुलडोजर के साथ मौके पर पहुँचे और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान किसी ने विरोध नहीं किया। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक होटल मालिक को भी जल्द ही दीवार पीछे हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी।

सिंचाई विभाग ने 60 जगहों पर अतिक्रमण चिन्हित किया

भीमताल में सिंचाई विभाग ने भीमताल बाइपास पर विभाग की ज़मीन पर हुए 60 अतिक्रमणों को चिन्हित किया है। विभाग अतिक्रमणकारियों को तीन नोटिस भेजेगा और अतिक्रमण हटाने के निर्देश देगा। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर विभाग जेसीबी से अतिक्रमण हटाएगा। बिलासपुर नहर पर भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बाइपास में 60 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है और नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

Pls read:Uttarakhand: राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज बैंड ने तैयार किया मोटिवेशनल साॅंग ‘हल्ला धूम धड़क्का’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *