Cricket: विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का आज जन्मदिन, करोड़ों की संपत्ति के मालिक – The Hill News

Cricket: विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का आज जन्मदिन, करोड़ों की संपत्ति के मालिक

खबरें सुने

नई दिल्ली। भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले महान कप्तान कपिल देव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 1983 में उनकी कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था, उस समय किसी को भी भारत से ऐसी उम्मीद नहीं थी। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट का कायापलट कर दिया और आज भारत विश्व क्रिकेट की एक महाशक्ति है। कपिल देव ने इस सफर की नींव रखी थी।

1500 रुपये से करोड़ों तक का सफर:

1983 विश्व कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की प्रति मैच फीस मात्र 1500 रुपये थी। कपिल देव ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से न सिर्फ क्रिकेट जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी, बल्कि आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं।

252 करोड़ की नेटवर्थ:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल देव की कुल संपत्ति 252 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। संन्यास के बाद उन्होंने कमेंट्री और कोचिंग भी की। एक अनुमान के मुताबिक, वह विज्ञापनों से सालाना 20 से 30 लाख रुपये कमाते हैं। कमेंट्री, टीवी शो और अन्य माध्यमों से उनकी सालाना कमाई लगभग 12 करोड़ रुपये है। वह कई न्यूज चैनलों पर भी क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में नजर आते हैं।

दिल्ली में आलीशान बंगला, महंगी कारों के शौकीन:

कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी देव का दिल्ली के सुंदर नगर में एक आलीशान बंगला है, जो दिल्ली गोल्फ कोर्स के पास स्थित है। कपिल देव को गोल्फ खेलने का शौक है और वह संन्यास के बाद गोल्फ में काफी समय बिताते हैं। उनके पास मर्सिडीज सी220डी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जीएलएस 350डी और पोर्श जैसी कई लग्जरी कारें भी हैं।

 

Pls read:Cricket: पंत का तूफानी अर्धशतक, कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *