गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का गोरखपुर आधुनिक उत्तर प्रदेश का प्रतिबिंब है। सपा सरकार में जहां गोरखपुर में बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, बीआरडी मेडिकल कॉलेज खुद बीमार था, खाद कारखाना और चीनी मिल बंद थीं, सड़कें बदहाल थीं और रामगढ़ताल गंदगी से भरा था, वहीं आज डबल इंजन की सरकार में रामगढ़ताल पर्यटन स्थल बन गया है, खाद कारखाना और चीनी मिल दोबारा चालू हो गई हैं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था बेहतर हुई है, एम्स शुरू हो गया है, सड़कों का जाल बिछ गया है, और गोड़धोइया नाले का काम पूरा होने पर जलभराव की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
योगी ने कहा कि काम करने का जज़्बा और समाज के प्रति जवाबदेही से सभी समस्याओं का समाधान संभव है। गोरखपुर में विकास से रोज़गार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। पिछले पांच सालों में 15-20 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे हज़ारों युवाओं को रोज़गार मिला है। गोरखपुर में अब चार विश्वविद्यालय हैं और एक पशु चिकित्सा कॉलेज भी बन रहा है।
2025 विकास के लिए महत्वपूर्ण:
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित होगा। गोरखपुर में बन रहे पशु चिकित्सा कॉलेज से पशुपालन का प्रशिक्षण मिलेगा, जबकि कुशीनगर में बन रहे कृषि विश्वविद्यालय से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा। नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय से भी किसानों को नई तकनीकें सीखने का मौका मिलेगा।
नई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण:
योगी ने 1500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें असुरन-पिपराइच फोरलेन, राप्ती नदी पर दो नए पुल, गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण, राजकीय कृषि विद्यालय में नए भवन, और नौसढ़-कालेसर तटबंध का सुदृढ़ीकरण शामिल हैं।
कृषि मंत्री ने की CM योगी की प्रशंसा:
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि CM योगी ने उत्तर प्रदेश का कायाकल्प किया है और सुशासन का नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने किसानों के हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जैसे कृषि यंत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये का अनुदान, तिलहन उत्पादन में वृद्धि, किसान कल्याण केंद्रों की स्थापना, और ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन। उन्होंने डीएपी खाद की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए केंद्र सरकार के फैसले का भी स्वागत किया।
कार्यक्रम में महापौर, विधायक, भाजपा नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और बच्चों का अन्नप्राशन कराया।