पहाड़ की जिंदगी मुश्किल ही सही, लेकिन यहां के होनहार युवा इन मुश्किलों पर जीत हासिल करने का हुनर खूब जानते हैं। यहां के होनहार गांव की पगडंडियों से गुजरते हुए देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, उत्तराखंड को खुद पर गर्व करने का अवसर दे रहे हैं। रुद्रप्रयाग के सुशांत काला ऐसे ही होनहार युवाओं में से एक हैं। जयंती गांव के रहने वाले सुशांत काला का चयन गणितीय विज्ञान संस्थान चेन्नई में पीएचडी के लिए हुआ है। सुशांत की ये उपलब्धि कई मायनों में खास है। दरअसल गणित विज्ञान संस्थान में शोध का मौका पाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए टफ कंपटीशन से गुजरना पड़ता है। इस साल देशभर से सिर्फ 7 छात्रों को गणित विज्ञान संस्थान में शोध करने का अवसर मिलेगा, जिनमें अपने सुशांत काला भी शामिल हैं। सुशांत मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के सुमाड़ी गांव के रहने वाले हैं।